मेरा नाम जय मुखर्जी है, कोलकाता में रहता हूँ, मेरी गर्लफ्रेंड जिया बेगम हमेशा अपने मोबाइल में सीक्रेट कोड रखती है।
एक दिन उसका फोन खुला था और वो पास में नहीं थी, मैंने देख लिया। उसके इन बॉक्स में कई मैसेज थे जिनमें से दो मेसेज देखकर मैं चकित रह गया, दोनों एक ही नंबर से आये हुआ थे…
उनमें से एक सन्देश में ‘आई लव यू’ लिखा हुआ था और दूसरे सन्देश में फोन करने का वक्त पूछा गया था।
मेरे पूछने पर जिया ने बताया कि वो उसका पुराना बॉयफ्रेंड है, कई बार मना करने के बावजूद वो अब भी जिया को मैसेज भेजता है।
जिया ने बताया कि उनका रिलेशन शुरूआत में ही दम तोड़ गया था जब जिया को पता लगा कि वो पहले से विवाहित है, उस आदमी से अब कुछ सम्बन्ध नहीं है।
मेरी शंका तो खत्म हो गई लेकिन अब जिया मुझ से नाराज हो गयी है, वो मुझे अन्य सभी लड़कों की तरह ही समझने लगी है।
उसे लगने लगा है कि मैं शक्की मिजाज़ हूँ और उस पर नज़र रखता हूँ।
जबकि मैं ऐसा नहीं हूँ, उसने मेरी बात का जो उत्तर दिया उससे मैं संतुष्ट हूँ, अब मेरे मैन में कोई शक नहीं है, लेकिन जिया की गलतफहमी मैं कैसे दूर करूँ?
हम दोनों पहले काफी करीब आ चुके थे, चूमाचाटी के अलावा अब हम नंगे होकर प्यार करते थे, सम्भोग की आखिरी सीढ़ी से सिर्फ एक कदम दूर थे, और हमें कोई जल्दबाजी भी नहीं थी, हम दोनों का इतना संयम ही हमारे प्यार को दर्शाता है लेकिन एक बात से हमारा प्यार अब बर्बादी की कगार पर है, मुझे सुझाइए कि मैं जिया को कैसे विश्वास दिलाऊँ अपने प्रेम का?