हाय जान
तुम कैसे हो…
मेरे कन्फ़ेशन्स सुनकर तुम्हें कैसा लगता है, यह जानने के लिए मैं बेक़रार रहती हूँ।
अपने कमेंट्स से तुम मुझसे सब कुछ शेयर कर सकते हो जैसे मैं करती हूँ अपने कंफेशंस से… हा हा हा हा…
याद है न हमने कैसे चलती फ्लाइट में गर्ल्स ट्रायो एन्जॉय किया।
महक और पायल एक दूसरे को बहुत कॉम्पलिमेंट कर रहे थे… और उन्हें इस तरह एन्जॉय करता देख मेरे अंदर की बैचैनी और घबराहट जो जैकी की वजह से थी दूर होने लगी थी।
कुछ ही आवर्स में हम अपने डेस्टिनेशन पर पहुँच गए। हमें होटल की कार रिसीव करने आई थी।
महक ने कहा- आज हम बस आराम करेंगे।
‘साउंड्स गुड..’ कहकर मैं और महक हमारे सूट की ओर गए, हमने अपना सामन रखा और मैं फ्रेश होने चली गई।
मुझे बहुत रिलैक्स फील हो रहा था.. शावर से पानी की बूंदें मेरी बॉडी को और अच्छा फील करा रही थी क्यूंकि हमें आज सिर्फ आराम करना था।
मैंने अपनी सेक्सी नी लेंथ नाइटी पहन ली और बेड पे आराम से लेट गई।
महक ने मुझे देखकर अपनी शैतानी स्माइल दी… मुझे पूरा यकीन था वो कुछ अजीब करेगी।
पर उसे रोक भी कौन सकता है.. हा हा हा…
मैं कुछ देर के लिए आराम कर रही थी बेड पर…
महक पता नहीं किसी उठा-पटक में लगी थी, और व्हिस्पर करके फ़ोन पे बात कर रही थी। समझते समझते रात भी बीत जाती कि वो कर क्या रही है… इससे अच्छा मैं सो गयी।
कुछ समय बाद महक ने मुझे जल्दी से उठाया और मैंने देखा सूट के लिविंग रूम में पार्टी डेकोरेशन है।
उसने मुझे एक ऑउटफिट देकर चेंजिंग रूम में धकेल दिया।
महक कहने लगी- जल्दी रेडी हो जाओ तुम्हारे लिए एक सरप्राइज है…
अनडाउटली वो कुछ वीयर्ड सा ही करने वाली थी पर उससे बहस कौन करे… मैं रेडी होकर बाहर आई लाइट्स ऑफ थी।
काफी अँधेरा सा था… मैंने महक को आवाज़ दी… अचानक लाइट्स ओन हुई.. और कई सारी आवाज़ों में मैंने सुना- सरप्राइज !!!
वहाँ महक और मेरे कई सारे कॉमन मॉडल फ्रेंड्स, फोटोग्राफर और कुछ ओल्ड बडिस थे। मैं ख़ुशी के मारे सेवंथ स्काई पर थी… थैंक्स यू महक कहकर मैंने उसे ज़ोर से हग दिया और चीक्स पे एक स्वीट किस किया।
महक ने तभी कहा- ..हैंग ओन डार्लिंग… पिक्चर अभी बाकी है।
जैसे ही उसने ऐसा कहा, एक ह्यूज बॉक्स ट्रॉली पे वेटर्स रूम के अंदर ला रहे थे।
महक ने अपने हाथों से इशारा करके मुझे उस बॉक्स को ओपन करने के लिए कहा… मुझे एज़ युज़ूअल बहुत वीयर्ड लगा। मैं बस होप कर रही थी कि उसमें से एक बड़ा पंच बाहर ना निकले… हा हा हा..
जोक्स अपार्ट… मैंने बॉक्स पे लगा ह्यूज रिबन अनटाई किया तो उस बॉक्स का फ्रंट वाल मेरी ओर गिरने लगा।
मैं जल्दी से पीछे हुई और पलट कर देखा तो चौंकने से मेरी चीख निकल गई… वाओ… उसमें दो सुपर हॉट एंड सुपर सेक्सी हंक्स थे…
शर्टलेस… एंड यू नो व्हाट… गीगल… समटाइम्स गर्ल्स आल्सो लाइक सम फन।
इस सरप्राइज को हमने कैसे एन्जॉय किया, मिलते हैं नेक्स्ट कॉन्फेशन के साथ.. तब तक के लिये बाई मेरी जान… मुआआह!